24 दिन बाद सबसे कम केस मिले, कोरोना से दो लोगों ने दम तोड़ा

गुड़गांव में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। रविवार को 600 से अधिक सेम्पल में से सोमवार को मात्र 85 केस ही पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। इसके अलावा सोमवार को पॉजिटिव मिले 85 पॉजिटिव केस की तुलना में 102 पेशेंट रिकवर होकर घर भेज दिए गए हैं। इसके अलावा पिछले छह दिन से 200 से कम ही केस सामने आए हैं, जिससे माना जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण कुछ कम हुआ है।

हालांकि सबसे अधिक संक्रमण के केस नगर निगम के जोन वन में मिले हैं, जहां सोमवार को 14 नए केस मिले हैं और कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 1326 हो गए हैं। गुड़गांव में कोरोना वायरस के जून महीने में तेजी से केस सामने आए हैं। हालांकि जून महीने के 22 दिन में करीब 10 हजार 500 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 3738 पॉजिटिव केस मिले चुके हैं।
लेकिन पिछले छह दिन से केसों में कमी आई है। जबकि सैंपलिंग बढ़ाई गई है। लेकिन पिछले 10 दिन में 47 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। वहीं सोमवार को भी दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। लेकिन रिकवर होने वाले पेशेंट की संख्या बढ़कर 2626 हो गई। अब गुड़गांव में एक्टिव केस 1820 रह गए हैं जिनमें से 1193 होम आइसोलेट किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YoRgch
via IFTTT

No comments:

Post a Comment