रैपिड एंटीजैन किट से जल्द शुरू होगी कोरोना टेस्टिंग, प्राप्त हुए 8000 किट

जिला में जल्द ही रैपिड एंटीजैन किट से टेस्ट शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को इसकी 8000 किट प्राप्त हुई हैं। इस किट की विशेषता यह है कि इसकी टैस्ट रिपोर्ट 15 मिनट में आ जाती है। सिविल सर्जन डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है।

जिन व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट इस किट से नेगेटिव आएगी, उसकी पुष्टि के लिए दोबारा से आरटीपीसीआर विधि से सैंपल टेस्ट करवाया जाएगा। इस किट का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पॉजीटिव आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का मात्र 15 मिनट में पता चल जाएगा।

उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजैन डिटेक्शन टेस्ट किट को लेकर पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट तथा लैब टेक्नीशियनों (एलटी) को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और जल्द ही इस किट के माध्यम से जिला में टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी एवं प्रवक्ता डा. जयप्रकाश ने बताया कि आरटीपीसीआर विधि से टेस्टिंग की एक मशीन गुड़गांव के सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में लगाई गई है। इस मशीन के लगने से टेस्टिंग में जो समय लगता था वह काफी कम हो गया है। पहले सैंपल को टेस्ट करने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक या मैडिकल कॉलेज खानपुरकलां भेजा जाता था, जहां से टेस्ट रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लगता था। अब यह समय घटकर 24 से 36 घंटे रह गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31horQC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment