दुकान पर तय रेट से अधिक दाम पर बेचा जा रहा था सेनिटाइजर, दो अरेस्ट

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सेनिटाइजर के कारगर बताकर देश में तेजी से सेनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है। पिछले तीन महीने में सेनिटाइजर भी घर की जरूरत के सामान में जुड़ गया है। इसका फायदा परचून से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार तक उठा रहे हैं।

इस तरह की शिकायत को लेकर सोमवार देर शाम जिला औषधि नियंत्रक अमनदीप चौहान ने कई परचून की दुकानों व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। साथ ही सेनिटाइजर के सेम्पल लिए जाने के साथ-साथ परचून की दुकान पर एमआरपी से अधिक रेट पर बेचे जाने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस को भी सौंपा है।

डीएलएफ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला औषधि नियंत्रक अमनदीप चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की बाजार में मेडिकल स्टोर के अलावा भी कई दुकानदार सेनिटाइजर बेचे जा रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने कुतुब प्लाजा स्थित बंशीलाल के यहां डम्मी ग्राहक को भेजा, जहां से एक सेनिटाइजर खरीदा गया जो कि 500 एमएल का था और उसकी कीमत दुकानदार ने 300 रुपए लेकर कच्चा बिल दिया, जो कि एमआरपी से ज्यादा पाया गया। इस दुकान पर एसी व फ्रिज बेचे जाते है। जिसके बाद यहां पर छापा मार कर कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ डीएलएफ थाना में शिकायत दी गई, जहां पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dpUujT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment