मांगों को लेकर निगम के कर्मियों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू

अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, सीवरमैनों, ड्राइवरों, सफाई निरीक्षकों, बेलदारों, माली, ट्यूबवेल चालकों सहित अन्य कई विभागों के कर्मचारियों ने मंगलवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

भोजनावकाश के समय कर्मचारी निगम मुख्यालय पर एकत्र हुए और हरियाणा सरकार की पालिका कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना की। निगम कर्मचारी बुधवार को भी हड़ताल जारी रखेंगे। कर्मचारी नेता बलवीर सिंह बालगुहेर की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने यह हड़ताल शुरू की है।

नगरपालिका कर्मचारियों के आन्दोलन को म्युनिसिपल इम्पलाइज फेडरेशन का समर्थन मिलने के बाद और मजबूती मिल गई है। फेडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान व रण सिंह भड़ाना ने नगरपालिका कर्मचारी संघ के घोषित आन्दोलन 29 व 30 जून को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश व 6, 7 व 8 जुलाई को तीन दिवसीय हड़ताल तथा आगे होने वाली सभी प्रकार के आन्दोलन में भाग लेने का ऐलान किया।

नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उपमहासचिव सुनील चिण्डालिया ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने 25 अप्रैल को संघ के साथ वार्ता में कहा था कि मैं सफाई कर्मचारियों का वकील बनकर मुख्यमंत्री से सफाई कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर 50 लाख रुपए विशेष आर्थिक लाभ देने, 4 हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, सफाई कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाने व अन्य मांगों को पूरा करवाना का विश्वास दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TuaNU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment