गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने फाइनल इयर/सेमेस्टर के एग्जाम तारीख तय कर दी है। एग्जाम 10 जुलाई से होंगे। हालांकि यूनिवर्सिटी जरूरी होने पर तारीख में बदलाव भी कर सकती है। इसके अलावा पहले, दूसरे और मिड टर्म सेमिस्टर के छात्रों एग्जाम नहीं होंगे। उन्हें पुरानी एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।
मगर यह छात्र इंप्रूवमेंट के लिए भविष्य में होने वाले एग्जाम में हिस्सा ले सकेंगे। साल 2019-20 में होने वाले एग्जाम के संबंध में यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 10 जुलाई से एग्जाम होंगे। कॉलेज या सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन हो और छात्रों की ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो इसलिए एक दिन में ज्यादा एग्जाम नहीं होंगे।
इतना ही नहीं एग्जाम कॉलेज या सेंटर पर ही होंगे। एग्जाम देने आते वक्त छात्रों का मास्क लगाना जरूरी होगा। एग्जाम दो घंटे का होगा। पहले थ्योरी और बाद में प्रेक्टिकल होगा। यदि प्रेक्टिकल एग्जाम फिजीकल संभव नहीं हो सका तो यह ऑनलाइन होगा।
फर्स्ट इयर, सेकेंड इयर और मिड टर्म सेमेस्टर के एग्जाम यूनिवर्सिटी इस साल नहीं लेगी। इन्हें 50 फीसदी पुराने एग्जाम के मार्क और 50 फीसदी इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।
आईपी यूनिवर्सिटी ने बनाई ग्रीवांस सेल
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने छात्रों की समस्या के समाधान के लिए ग्रीवांस सेल बनाई है। सेल में यूनिवर्सिटी के पांच प्रोफेसर को शामिल किया गया है। इसमें एकेडमिक अफेयर्स के डायरेक्टर प्रोफेसर संजीव मित्तल, स्टूडेंट वेलफेयर के डायरेक्टर प्रोफेसर मनप्रीत कौर कंग, डेवलपमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर ए के सैनी, डिप्टी रजिस्ट्रार (कोर्डिनेशन) शिखा अग्रवाल और असिस्टेंट रजिस्ट्रार (पर्सनल) रोनिता सदस्य हैं। छात्र एग्जाम या अन्य शैक्षणिक समस्या के संबंध में सेल से संपर्क कर निदान करा सकते हैं। छात्रों को अपनी समस्या ipucovidgrievances@gmail.com के जरिए बतानी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dRHd4L
via IFTTT
No comments:
Post a Comment