एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदार को सबक सिखाने के लिए उससे पांच करोड़ की रंगदारी मांग ली। यह डिमांड पूरी नहीं होने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित गारमेंट कारोबारी और उनके बेटे के पास वसूली के लिए एक ही मोबाइल नंबर से कॉल आई थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत प्रीत विहार थाना पुलिस को दी।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी बाप बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान नांगलोई निवासी मक्खन लाल जैन (60), उसका बेटा हिमांशु जैन (28) और उसके दोस्त संजीव कपूर (38) के तौर पर हुई। पुलिस ने इनके पास वसूली के लिए इस्तेमाल फोन, सिमकार्ड और स्विफ्ट कार जब्त की है।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी मक्खन लाल जैन ने अपनी बेटी की शादी पीड़ित कारोबारी के भतीजे से की थी। पीड़ित का अपने भतीजे के प्रति रुखा व्यवहार था, जिसके बाद उसे सबक सिखाने के लिए यह वारदात हुई।
डीसीपी ईस्ट डिस्ट्रिक जसमीत सिंह ने बताया प्रीत विहार निवासी गारमेंट कारोबारी ने 17 जून को इस मामले की शिकायत दी थी।पुलिस को बताया गया कि उनके और बेटे के पास एक ही मोबाइल नंबर से पांच करोड़ की वसूली के लिए कॉल आया और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
पुलिस ने मोबाइल को जांच के दायरे में ले लिया, जिसके बाद आरोपियों की पहचान होने पर उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया। बुजुर्ग आरोपी मक्खन लाल जैन के ऊपर छह आपराधिक केस दर्ज हैं, वह नांगलोई थाने का घोषित बदमाश है।
पीड़ित संतोष कुमार की अपने भतीजे से अनबन चल रही थी, जिसे लेकर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने बेटे के साथ प्लानिंग कर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी हिमांशु जैन के ऊपर वसूली के दो मामले दर्ज मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ByWetL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment