नरेला में बाइक सवार युवक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध युवक पकड़ा

नरेला इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने वारदात में एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान शिव कुमार(39) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ अमृत विहार बुराड़ी इलाके में रहता था। नरेला पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगला चौक, एनडीपीएल ऑफिस के पास गली नंबर-7बी, स्वतंत्र नगर में एक व्यक्ति को चाकू या फिर गोली मार दी है। जिसके छाती से काफी ज्यादा खून बह रहा है। व्यक्ति गली में पड़ा हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

गली में काफी ज्यादा खून बह रहा था। पास ही एक बाइक, हेलमेट और 2 मोबाइल फोन पड़े मिले। जिसपर काफी खून लगा हुआ था। पुलिस को मौके पर से कारतूस का खोल जैसी कोई चीज नहीं मिली। कॉलर से फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि कॉलर अपने ही वाहन से व्यक्ति को खून से लथपथ हालत में गंगवाल अस्पताल सिंधू बोर्डर रोड पर ले जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची।

वहां पर पता चला कि व्यक्ति को कॉलर महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां जाकर पता चला कि व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर से बरामद दोनों फोन की सहायता से उसके परिवार से संपर्क किया। मृतक स्वतंत्र नगर में किसी से मिलने आया था। यहां पर उसकी आरोपी से बहसबाजी हो गई थी। जिसके चलते उसके छाती में चाकू मार दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hU4d5l
via IFTTT

No comments:

Post a Comment