कोरोना से 24 घंटे में तीन की मौत, 123 नए मामले आए

कोरोना वायरस ने सोमवार को तीन और मरीजों की जान ले ली। इससे मरने वालों का आंकड़ा 95 पहुंच गया। जबकि 123 नए पॉजिटिव केस भी आए। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में 105 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। अभी तक जिले में कोरोना से 4646 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हेल्थ विभाग के मुताबिक अभी तक फरीदाबाद जिले में 28692 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 23923 की निगेटिव रिपोर्ट आई है।

जबकि 242 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। अभी तक 4646 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 393 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 444 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। इस समय 78 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल है। जबकि 11 मरीज आईसीयू में हैं। कोरोना से अभी तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार 24 घंटे में जिन तीन मरीजों की मौत हुई है उनमें खेड़ीकलां निवासी 67 वर्षीय महिला, ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष और न्यू मेधा अपार्टमेंट निवासी 60 वर्षीय पुरुष शामिल है। राहत की बात यह भी है कि साेमवार को 105 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 3714 तक पहुंच गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e0larO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment