सीपी का फरमान: सक्रिय शातिर अपराधियों की पहचान कर उन्हें पहुंचाया जाए जेल

नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर ओपी ने साेमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपराध नियंत्रण करने के टिप्स दिए। साथ ही अधिकारियों को पुलिसिंग का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है।ऐसे में अपने जिले एवं पड़ोसी जिलों में जेल से बाहर चल रहे सक्रिय शातिर और इनामी बदमाशों की पहचान की जाए। उन्हें गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया जाए। सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी एंव क्राइम ब्रांच के अधिकारी इसे सुनिश्चित करें। इसके अलावा कोरोना के कारण घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया।

साथ ही सार्वजनिक स्थानों, परिवहन एवं कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिशिचत करने, सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने और थूकने वालों का चालान करने पर जोर दिया। सीपी ने बैठक में यह भी कहा कि परेशान लोग पुलिस से मदद की आस लेकर थाने, चौकियों और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उन्हें समय पर मदद नहीं मिल पाती। ऐसे में इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि लंबित मामलों का जल्द निपटारा हो। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्टरियों में सोशल डिसटेंसिंग के नॉर्म्स का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी नियमित जांच की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZMgtwL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment