राजधानी में 24 घंटे में 1379 केस, 48 मौतें

राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1379 नए मामले सामने आए। 48 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई। वहीं, 749 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1 लाख 823 मरीज संक्रमित हो चुके है। वहीं, कोरोना के चलते 3 हजार 115 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 72 हजार 88 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। वहीं, अभी दिल्ली में 25 हजार 620 मरीज है। जिसमें से 17 हजार 141 मरीज होम आइसोलेशन में है।

10 हजार बेड खाली

दिल्ली में अलग-अलग अस्पताल में 15 हजार 301 बेड कोरोना मरीजों के लिए है। इसमें से 10 हजार 51 बेड अभी खाली है। वहीं, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 7 हजार 869 बेड है, जिसमें से 6155 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 544 बेड में से 408 बेड खाली है।

साढ़े छह लाख की जांच

दिल्ली में अब तक 6 लाख 57 हजार 383 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक दिन में 5327 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट और 8552 लोगों के रैपिड एंटिजन टेस्ट हुए। अभी दिल्ली में 455 कंटेंनमेंट जोन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z3b3OE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment