कुत्तों के लिए काम करने वाले एनजीओ टीम पर किया हमला

रानी बाग इलाके में सड़कों पर लावारिस कुत्तों की मदद के लिए काम करने वाले एनजीओ नेबरहुड वूफ की टीम पर स्थानीय लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। विवाद तब शुरू हुआ, जब स्थानीय लोगों ने उनसे रात में इलाके में घूमने का कारण पूछा। पुलिस ने एनजीओ की संस्थापक आयशा क्रिस्टीना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

इससे पूर्व आयशा ने पुलिस पर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई से इनकार का आरोप लगाया था। उनकी ओर से जारी एक वीडियो के मुताबिक आयशा का कहना है कि जब वे कुत्तों की मदद कर रहे थे, तो एक स्थानीय व्यक्ति वहां आया और उनसे बदसलूकी करने लगा।

उन्होंने विरोध किया तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीन युवक व दो लड़की रात के समय गलियों में इधर-उधर घूम रहे थे। उनसे पूछताछ करने पर लोगों से गाली गलौच करने लगे। यही नहीं उन्होंने फरार होते समय 6 लोगों को टक्कर मार दी। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 441, 506 और 427 के तहत रिपोर्ट दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZDplod
via IFTTT

No comments:

Post a Comment