नंद नगरी इलाके में 2 गुटों के बीच हुआ बवाल, मारपीट और पथराव में 6 जख्मी

नंद नगरी इलाके में देर रात दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। दोनों ओर से केवल मारपीट ही नहीं हुई बल्कि पथराव भी हो गया। इस घटना में छह लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुँच स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने मामले में दोनों ओर से दो-दो लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां सभी को जमानत मिल गयी। पुलिस ने एहतियात वहां जवान तैनात किये है।

पुलिस ने बताया शानू सी-ब्लॉक नंद नगरी में रहता है। इसकी बेटी की शादी सोमवार को थी। जिसके लिए बीती रात टेंट का सामान लेकर एक ट्रक गली में आय था। नवाब ने ट्रक हटाने के लिए कहा, जिस पर उसकी शानू से बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गयी दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। इस वजह से वहाँ भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में सूचना मिलने पर पुलिस की पीसीआर पहुँच गई। थाने से भी स्टाफ आ गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। नंद नगरी थाना पुलिस ने दोनों और से दो दो लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3adOAlQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment