मोबाइल सिम कार्ड बेचते समय उस दुकान में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य होना जरुरी कर दिया है। यह इसलिए ताकि सिम खरीदने वाले हरेक शख्स के बारे में पुलिस को जानकारी मिल सके। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रख पुलिस ने यह एहतियात कदम उठाया है। सोमवार को दक्षिण-पूर्वी जिले में सभी सिम कार्ड डीलरों के साथ पुलिस ने बैठक कर इस नियम का पालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हरेक बीट पुलिसकर्मी को अपने इलाके में सिम कार्ड बेचने वाले डीलरों का भी ब्यौरा जुटाने के लिए कहा गया है।
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी आरपी मीणा ने बताया काफी बार यह बात सामने आई है कुछ वारदात में जिन मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस हुई, वह फर्जी नाम व पते पर लिया गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही मोबाइल कंपनियों को सिम कार्ड बेचने व ग्राहकों को सुविधा देने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। क्योंकि कई बार दुकानदार बिना पहचान पत्र को अच्छी तरह से देखे बिना ही अपने ग्राहक को सिमकार्ड दे देते हैं। इसके बदले किसी दूसरे ग्राहक का पहचान पत्र दस्तावेजों को पूरा करने में लगा दिया जाता है। आजकल यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अपराधी किसी भी वारदात में फर्जी तरीके से लिए गए सिमकार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Igt1T
via IFTTT
No comments:
Post a Comment