शहर में बन रही एलिवेटेड रोड 2015 में तैयार हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक इसका 50 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ। दिल्ली के बदरपुर बार्डर से आगरा तक नेशनल हाईवे नंबर-19 को सिक्स लेन करने के कार्य को यूपीए सरकार के कार्यकाल में मंजूरी मिली थी। 135 किलोमीटर लंबा यह हाईवे कब पूरा होगा इसकी कोई उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही।
पलवल शहर की सीमा के बीच से गुजर रहे करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे पर एलिवेटेड रोड बनाने के मामले में जानकार बताते हैं कि पहले से ही निर्माण में लगी कंपनी ने हाथ खड़ कर दिए हैं, इसलिए किसी दूसरी कंपनी को काम देने की बात हो रही है। दूसरी कंपनी पर कार्य जाने के बाद कब तक पूरा होगा यह कहना अभी संभव नहीं है। एलिवेटेड रोड के कार्य को शुरू कराने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाओं ने अधिकारियों और राजनेताओं को जहां ज्ञापन दिए, वहीं कई संस्थाओं ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। अखिल भारतीय किसान सभा ने कई सप्ताह तक प्रमुख चौराहों पर हवन-यज्ञ किए, लेकिन सभी प्रयास निष्फल ही रहे।
क्या कहते है संबंधित अधिकारी
एनएचएआई के एक्सईएन धीरज सिंह के अनुसार इसका निर्माण कर रही कंपनी के साथ कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिन पर मुख्यालय में बातचीत चल रही है। उम्मीद है जल्द ही एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33gcQT7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment