राम जन्म भूमि पूजन के लिए 24 घंटे चलने वाला हवन शुरु

रामजन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन के मद्देनजर मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर के निवास पर हवन शुरू हुआ। यह हवन बुधवार सुबह 10 बजे तक जारी रहेगा। लगातार 24 घंटे तक चलने वाले इस हवन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य गणमान्य को न्यौता दिया गया है।

हवन के पहले दिन सांसद हंसराज हंस, रमेश बिधूड़ी, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, छैल बिहारी गोस्वामी, योगेश वर्मा सहित अन्य उपस्थित हुए। हवन के संबंध में महापौर जय प्रकाश ने बताया कि रामजन्म मंदिर के भूमि के पूजन तक यह हवन होगा।

वहीं अयोध्या श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर प्रदेश भाजपा द्वारा “कवियों की शाम, अयोध्या के नाम“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस का लाइव प्रसारण दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया गया। इस मौके पर कई भाजपा नेता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोगों को बांटे खुशियों के दीए


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ER9XOu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment