बाबर रोड का नाम बदलकर पांच अगस्त रोड रखने की मांग

भाजपा नेता ने एनडीएमसी से मंगलवार को बंगाली मार्केट स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर पांच अगस्त रोड रखने की मांग की। इसके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने एक साइन बोर्ड भी लगाया जिस पर बाबर रोड का नाम काटकर इस रोड का नाम पांच अगस्त लिखा था। गोयल ने बताया कि बाबर विदेशी आक्रांता था।

बाबर ने भारत पर हमला के दौरान अयोध्या में प्राचीन श्री राम मंदिर का विध्वंस किया था। हम इस बारे में यहां के ट्रेडर्स और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से बात की सभी ने कहा कि लुटियन जोन के बीचों -बीच बाबर के नाम पर होना शोभा नहीं देता। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण शुरु कर रहे हैं ऐसे में इस रोड का नाम बाबर से बदलकर पांच अगस्त मार्ग रखा जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand to change the name of Babur Road to five August Road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31i02ch
via IFTTT

No comments:

Post a Comment