केजरीवाल सरकार को नहीं है छात्रों के भविष्य की चिंता: गुप्ता

डीटीयू द्वारा छात्रों को फीस की डेडलाइन को लेकर छात्रों को भेजे गए नोटिस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस समय सरकार को छात्रों की कोई चिंता नहीं बल्कि वह सिर्फ अपनी जेब भरना चाहती है। यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार शिक्षण संस्थानों को बिजनेस मॉडल बना सिर्फ कमाई का जरिया बना रही है।

केजरीवाल सरकार का यही असली शिक्षा मॉडल है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में लगभग 7000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। कई कोर्स में सालाना फीस 1 लाख 9 हजार रुपए तक है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को नोटिस जारी कर कहा है कि 5 अगस्त तक फीस जमा नहीं करने पर पैनल्टी लगाई जाएगी।

कोरोना काल में जहां हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसे में फीस के लिए डेडलाइन तय करना अमानवीय है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल का यह कोई पहला चेहरा नहीं है इससे पहले दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली नेता जी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉजी ने भी इसी तरह फीस के लिए डेडलाइन तय की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आदेश गुप्ता (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33xWNQR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment