इंसान का तापमान मापने में इस्तेमाल किए जाने वाले इन्फ्रारेड थर्मो-मीटर से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। यह बात वैज्ञानिकों ने उस वायरल वीडियो के दावे के खंडन में कही, जिसमें कहा जा रहा है कि माथे से तापमान मापने से मस्तिष्क के पेनियल ग्रैंड काे नुकसान पहुंचता है। विशषज्ञों का कहना है कि मेडिकल साइंस इस थ्योरी को सपोर्ट ही नहीं करता है।
दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ बीके त्रिपाठी का कहना है कि ये कहना गलत है कि इस थर्मामीटर से तापमान लेने पर ब्रेन को कोई नुकसान होगा। इन्फ्रारेड थर्मो-मीटर से शरीर के किसी भी अंग से तापमान मापा जा सकता है।
वहीं, आईसीएमआर के डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव का कहना है कि दुनिया में कोई ऐसी स्टडी नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जाए कि माथे से तापमान मापने में कोई नुकसान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G7ds3L
via IFTTT
No comments:
Post a Comment