राजीव चौक पर सवारी के बहाने बैठाकर कैब सवार बदमाशों ने डेयरी संचालक बुजुर्ग के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने हीरो होंडा चौक से यू-टर्न लेकर बुजुर्ग को डरा धमकाकर सोने की चेन और जेब में रखे 24 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि किसी गिरोह के सक्रिय होने की आशंका के मद्देजनर सीआईए को भी जांच में लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विजय पार्क निवासी फूलसिंह (70) पशु डेयरी का काम करता है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे राजीव चौक पर राजस्थान के भिवाड़ी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इतने में एक कैब बुजुर्ग के सामने आकर रुकी। कैब में चालक के अलावा तीन अन्य युवक और बैठे थे। चालक ने बुजुर्ग को भिवाड़ी जाने की बात कहते हुए कैब में बैठा लिया। हीरो होंडा चौक के पास कैब में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने युवक को पकड़ते हुए हीरो होंडा चौक यू-टर्न ले लिया। बदमाशों ने बुजुर्ग के गले से सोने की चैन और जेब में रखे 24 हजार रुपये छीनकर वहीं उतारकर दिल्ली की ओर फरार हो गए। बुजुर्ग की शिकायत पर नाहरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग कैब का नंबर नहीं देख पाए ऐसे में घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D0OS3F
via IFTTT
No comments:
Post a Comment