महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर उनकी स्मृतियों पर संकलन का लोकापर्ण कर बोले सिसोदिया - बापू की जरूरत आज पहले से ज्यादा

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली से जुड़ी महात्मा गांधी की स्मृतियों पर एक महत्वपूर्ण संकलन का लोकार्पण किया। ‘बापू - द अनफॉरगेटेबल’ शीर्षक इस कॉफी टेबुल बुक में बापू के जीवन के कई अनछुए पहलुओं की सचित्र प्रस्तुति की गई है। महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर इसका लोकार्पण करते हुए सिसोदिया ने एक वेबिनार को भी संबोधित किया।

वेबिनार का विषय था- ‘फुटप्रिंट्स ऑफ गांधी जी इन दिल्ली।’ सिसोदिया ने कहा कि आज सामाजिक पतन की इतनी घटनाएं देखकर हम महात्मा गांधी की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा महसूस कर रहे हैं। आज बापू होते तो किस तरह हम सब पर दबाव डालकर हमारे सामाजिक उत्थान की कोशिश कर रहे होते, यह समझने की कोशिश करनी चाहिए।

गांधी जी के बाद उनके जैसा कोई मजबूत व्यक्तित्व नहीं मिल सका, जो समाज का पतन रोक सके। सिसोदिया ने कहा कि स्वच्छता, शांति और आत्मनिर्भरता जैसी चीजें महज कोई नारा नहीं बल्कि हमारा जीवन दर्शन हैं। ऐसी बातें करने वाला व्यक्तित्व जब खुद मजबूत हो और इन चीजों को अपने जीवन में उतारता हो, तभी समाज में चेतना जग पाती है।

विधानसभा में केजरीवाल ने बापू और लाल बहादुर को किया नमन

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। केजरीवाल ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूरा जीवन एवं उनके विचार न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरणा देते हैं। बापू की 151वीं जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। आइये मिलकर बापू के सपनों का भारत बनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनॉट प्लेस पर गांधी बन लोगों को बांटे मास्क।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34hmYtO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment