सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर; आदर्श नगर इलाके का मामला, कंपनी मालिक और ठेकेदार अरेस्ट

नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक के आदर्श नगर इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना बीती शाम गोल्ड चेन बनाने की फैक्टरी में हुई। यहां मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के ही सेप्टिक टैंक में उतर सफाई कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कंपनी मालिक और ठेकेदार को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें आजाद पुर गोल्ड फैक्टरी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसे की सूचना मिली थी। इन्हें किसी तरह बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान इदरीश (45) व सलीम (45) के तौर पर हुई। दोनों मूलरुप से ऊर्जा यूपी के रहने वाले हैं। यह घटना ए ब्लॉक जीटीके रोड इंडस्ट्रियल एरिया बड़ा बाग के अन्तर्गत हुई। यह एक फैक्टरी है, जहां गोल्ड और सिल्वर बनती हैं। यहां सेप्टिक टैंक की सफाई का जिम्मा फैक्टरी मालिक राजेन्द्र सोनी ने दिया था। टैंक की सफाई के दौरान सात लोगों को इस काम में लगाया गया था।
यहां सफाई के दौरान कुछ मजदूर बेहोश हो गए थे, जिन्हें फौरन बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी पहचान बुलंदशहर कमालपुर निवासी अब्दुल सदाम, खुर्जा निवासी सलीम व मंसूर के तौर पर हुई। जबकि अभी खुर्जा निवासी इस्लाम का इलाज चल रहा है।

इस मामले में अब्दुल सलाम के बयान पर आदर्श नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कंपनी मालिक महेंद्र एक्लेव निवासी राजेंद्र सोनी और ठेकेदार प्रमोद डांगी को गिरफ्तार कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TbgQ14
via IFTTT

No comments:

Post a Comment