कंपनी निदेशकों के ईमेल हैक कर रहा था मैट्रिक पास ठग, गिरफ्तार

कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के ईमेल अकाउंट हैक कर ठगी करने वाले एक जालसाज को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी गुजरात निवासी ते होजस यशवंत परमार (34) है। वह महज दसवीं क्लास तक पढ़ा है। इसके पकड़े जाने से पुलिस ने दो मामले सुलझा लिए हैं। नार्थ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया सदर बाजार इलाके में निजी कंपनी के अकाउंट मैनेजर अमरनाथ शुक्ला ने ठगी की शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कंपनी के निदेशक के ईमेल से उनके पास एक मेल आया।

मेल के जरिए कहा गया वह किसी तेजस परमार के खाते में 5.90 लाख रुपये डाल दें। अमरनाथ ने एक लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में उन्हें निदेशक से पता चला उनके खाते को किसी ने हैक कर लिया है। अमरनाथ को समझ आ गया उससे ठगी की गई है। जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुए थे, उसका पता पश्चिम मुंबई का था। पुलिस वहां गई लेकिन वह नहीं मिला।

यहां वह किराए पर रहता था। पुलिस ने तेजस परमार के पिता का पैन नंबर जुटाया, जिसके बाद तेजस का मोबाइल नंबर मिल गया। पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन गुड़गांव सेक्टर-53 में ट्रेस कर पकड़ लिया। आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने बताया अपने इस खाते को वह दूसरे बदमाशों को कमिशन पर भी देता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H6GjX6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment