भाजपा शासित एमसीडी ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अभी तक दिल्ली के 3500 डेंगू-मलेरिया योद्धाओं को वेतन नहीं दिया है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने लगाया।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने दिसंबर 2019 में दिए अपने आदेश में इन कर्मचारियों को 14 हजार की बजाय 32 हजार रुपए वेतन देने और 31 मार्च 2020 तक 2012 से बोनस और एरियर देने का आदेश दिया था। आप की मांग है कि एमसीडी कोर्ट के आदेश का अक्षरशः पालन करे और कर्मचारियों का वेतन तत्काल जारी किया जाए।
सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पाठक ने यह भी कहा कि नॉर्थ एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों के निलंबन को लेकर हम हाई कोर्ट गए थे। कोर्ट ने बीते 15 दिनों के अंदर बुलाए गए नॉर्थ एमसीडी के दोनों सत्रों को खारिज करते हुए दोनों पक्षों को नोटिस दिया। हमें उम्मीद है कि कोर्ट से आम आदमी पार्टी को न्याय मिलेगा और भाजपा को करारा झटका लगेगा।
पाठक ने कहा कि जहां एक तरफ पूरी दुनिया पिछले कई महीनों से कोरोना महामारी का सामना कर रही है वहीं दूसरी तरफ यह समय प्रतिवर्ष की तरह डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी होने का भी है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर लगाम लगाई है।
इस रोकथाम में एक बहुत बड़ा योगदान दिल्ली के उन डेंगू और मलेरिया योद्धाओं का है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना घर-घर जाकर जांच करते हैं और इस बात की पुष्टि करते हैं कि कहीं पर किसी की लापरवाही के कारण डेंगू या मलेरिया के मच्छर पैदा तो नहीं हो रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iDiQcy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment