गर्लफ्रेंड के मोबाइल से कॉल कर बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो भाई समेत 3 अरेस्ट

पश्चिम विहार ईस्ट और निहाल विहार थाने की ज्वाइंट पुलिस टीम ने गर्लफ्रेंड के मोबाइल से एक बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो भाई और एक उनकी गर्लफ्रेंड शामिल है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित और प्रवीण के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से रंगदारी इस्तेमाल मोबाइल व सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है।
डीसीपी डॉ. ए कोन के अनुसार प्रोपर्टी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति ने पश्चिम विहार ईस्ट थाने में सूचना दी कि उसके पास 2 बार रंगदारी के लिए कॉल आया है। 50 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को वह कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनी, जिसमें उससे से रंगदारी मांगी जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की।
एसीपी विनय माथुर की देखरेख में टीम बनाई गई। कॉल डिटेल खंगालने के बाद पता चला वह नंबर पीरागढ़ी में रहने वाली किसी महिला के नाम से है। पुलिस टीम पूछताछ की तो उसने सारी जानकारी दे दी। उसके फोन से कॉल करके रंगदारी मांगी गई थी।
यह उसके बॉयफ्रेंड और उसके भाई ने मिलकर किया है। जब युवती के बॉयफ्रेंड और उसके भाई के बारे में पूछा तो पता चला वो दोनों ने कुछ दिन पहले एक बच्ची को किडनेप करके उसके बदले फिरौती मांगने की योजना में गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में पुलिस टीम ने युवती समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 arrests, including two brothers, demanding Rs. 50 lakh from builder by calling from girlfriend's mobile


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GGzaMe
via IFTTT

No comments:

Post a Comment