भाजपा के निगम पार्षद सचिन शर्मा द्वारा निगम अस्पताल प्रशासन के निर्देशक डॉ मुकेश कुमार के साथ की कथित हाथापाई व दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इसके विरोध में डॉक्टरों ने निगम मुख्यालय उद्योग सदन में जमकर प्रदर्शन किया और पार्षद की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
महापौर निर्मल जैन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह उचित नहीं है। कांग्रेस की नेता कुमारी रिंकू भी डॉक्टरों के साथ धरने पर बैठ गई। उन्होंने कहा कि पार्षद होने का मतलब ये नहीं है कि गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाना है।
इस दौरान महापौर निर्मल जैन ने निगम आयुक्त व अन्य अधिकारी सदन नेता प्रवेश शर्मा, सचिन शर्मा और डॉ मुकेश कुमार के साथ बैठक कर आपस में समझौता करने की कोशिश भी की। लेकिन डॉक्टर अपने आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
डॉ मुकेश ने कहा सचिन शर्मा ने उनके साथ जो व्यवहार किया है, उससे शारीरिक रूप से कहीं ज्यादा मानसिक रूप से उत्पीड़ित हूं। मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि बंद कमरे में एक जनप्रतिनिधि इस तरह हाथापाई करते हुए घटिया भाषा का प्रयोग करेगा।
डॉ मुकेश के अनुसार उन्होंने सचिन शर्मा से एक शब्द भी ऐसा नहीं कहा जो की गरिमा से अलग हो। उनके साथ मौजूद अन्य डाक्टरों ने कहा कि यह लड़ाई अब मुकेश कुमार की नहीं है, यह डॉक्टरों के सम्मान की लड़ाई है। महापौर निर्मल जैन ने कहा कि इस पद पर रहते हुए उनका दायित्व निष्पक्ष रहने का है, निगम एक परिवार है दोनों पक्षों की बात सुनी है। उन्होंने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30rgKX1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment