लाजपत नगर इलाके में तड़के हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चावल से भरा ट्रोला कंटेनर इस कार के ऊपर जा गिरा, जिस कारण गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान सैनी एन्क्लेव निवासी अंकित मल्होत्रा (35) व लाजपत नगर निवासी रंजन कालरा (38) के तौर पर हुई।
दोनों इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं, जो हादसे के समय कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे। पुलिस ने हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के तीन बजकर पचास मिनट पर लाजपत नगर थाना पुलिस को इस सड़क दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।
कॉल मिलते ही नाइट ड्यूटी कर रहे एसएचओ धर्मदेव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लाल साईं मार्केट रिंग रोड के दूसरी ओर फ्लाईओवर के नीचे टी प्वाइंट पर होंडा सिटी कार और ट्रोला कंटेनर के बीच यह हादसा हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36H6nSN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment