अब दिल्ली में चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम, सीसीटीवी कैमरों में लॉक और अलार्म लगवाएगी सरकार

अपराध रोकने के लिए दिल्ली में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खुद अपराधियों की नजरों से अछूते नहीं हैं। दिल्ली में बीते एक साल में 76 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चोरी हो चुके हैं। जिसके बाद दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने सीसीटीवी कैमरों में लॉक और अलार्म सिस्टम लगाने का फैसला किया है। यह अलार्म सिस्टम चोरों से सीसीटीवी कैमरों को बचाएगा। दिल्ली में अभी तक पहले चरण के तहत 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।
मामले पर संज्ञान लेते हुए, दिल्ली सरकार ने एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी की है और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया है कि इन कैमरों और उनके पुर्जों को सुरक्षित करने के लिए अलार्म और अतिरिक्त लॉक सिस्टम लगाने की कार्रवाई जल्द से जल्द शुरु की जाए।

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (आरडब्ल्यूए) को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि किसी को भी उसके प्रतिनिधि या एक निवासी की उपस्थिति के बिना सीसीटीवी को छूने की अनुमति नहीं है। आरडब्ल्यूए के एक सदस्य और जिस घर में सीसीटीवी और वाईफाई के लिए आपूर्ति कनेक्शन है, उसे देखने का अधिकार दिया जाएगा।
इन इलाकों से चोरी हुए सीसीटीवी: लोक निर्माण विभाग की आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार सीसीटीवी चोरी की घटना किराड़ी, मंगोलपुरी, रिठाला, शालीमार बाग, सुलतानपुरी, माजरा, त्रिनगर, वजीरपुर, ग्रेटर कैलाश, नरेला, बवाना, शकूरबस्ती, तिलक नगर, विकासपुरी, जनकपुरी, नांगलोई, बादली और उत्तम नगर विधानसभा इलाके में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर चोरी सीसीटीवी ठीक करने के बहाने की गई है।

अलार्म सिस्टम से आरडब्ल्यू तक तुरंत पहुंचेगी सूचना, होगी तत्काल कार्रवाई
पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही कोई बॉक्स या सीसीटीवी कैमरे को खोलने की कोशिश करेगा, अलार्म कमांड सेंटर पर आरडब्ल्यूए और अधिकारियों को सतर्क करेगा। आरडब्ल्यूए तत्काल कार्रवाई करेगा। किसी को भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से पूर्व पुष्टि के बिना सीसीटीवी प्रणाली की मरम्मत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कैमरों की चोरी अन्य नुकसान को लेकर पीडब्लूडी की ओर से बीते दिनों रिपोर्ट तैयार की गई थी। इस रिपोर्ट में अनुमान से ज्यादा कैमरे, हार्ड डिस्क, एनवीआर और सिम कार्ड की चोरी का मामला उजागर हुए हैं। ऐसे में विभाग ने हर सीसीटीवी के आउटडोर एनक्लोजर में डबल लॉक लगाने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 76 कैमरे, 1230 हार्ड डिस्क, 145 एनवीआर, 108 कार्ड सिम कार्ड और 31 पीएसयू की चोरी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now the theft incidents in Delhi will be controlled, CCTV cameras will lock and alarm


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F2Ojaj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment