सफाई अभियान चलाकर डेंगू और मलेरिया के बारे में लोगों को किया गया जागरुक

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नजफगढ़, मध्य, दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी निगम पार्षदों ने सफाई सैनिकों और नागरिकों के साथ अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मिलकर कूड़ा कचरा हटाया। साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के अलावा कोरोना वायरस के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई।

इस मौके पर महापौर अनामिका ने मध्य जोन में स्वच्छता अभियान में भाग लिया और श्रमदान किया। उन्होंने न केवल सड़कों, गलियों से कचरा उठाया बल्कि स्वयं झाड़ू लगाकर गंदे इलाकों को साफ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए दक्षिणी निगम के सभी वार्डों में निगम पार्षदों और नागरिकों के सहयोग के साथ विशेष सफा सफाई के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

नजफगढ़ में चला सफाई अभियान स्थायी समिति के अध्यक्ष राजदत गहलोत ने नजफगढ़ जाेन के कई वार्डों में व्यापक स्तर पर साफ सफाई और जन जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं नेता सदन नरेंद्र चावला ने भी पश्चिमी जोन के जनकपुरी क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और साथ ही जरूरतमंद बच्चों को बैग और कॉपी किताबें भी वितरित की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3joPLTy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment