अगले साल भारत में टेस्ला की एंट्री, एलन मस्क ने साेशल मीडिया के द्वारा दी जानकारी

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अगले साल भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने साेशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। “अगले साल पक्का” मस्क ने उन पाेस्ट के जवाब में लिखा जिनमें “इंडिया वांट्स टेस्ला” और “इंडिया लव्स टेस्ला” प्रिंट की हुई टी शर्ट प्रदर्शित करते हुए टेस्ला के भारत आगमन के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने यह भी लिखा “इंतजार करने के लिए धन्यवाद”। गौरतलब है कि पहले भी कई बार मस्क टेस्ला को भारतीय बाजार में उतारने की इच्छा जता चुके हैं। लेकिन 2018 में उन्होंने कुछ भारतीय नियमों को बाधा बताते हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों की आलोचना की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tesla's entry into India next year, Elon Musk gave information by Saeshal Media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36tPBqo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment