सिविल लाइंस इलाके में रास्ता पूछने के बहाने बदमाश स्कूटी सवार शख्स से मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित की रास्ते मेंं स्कूटी खराब हो गई थी, तभी उसके साथ रात में यह वारदात हुई। खासबात ये बदमाश कार में सवार थे, जिनमें गाड़ी से उतरे एक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित कार का नंबर तक नोट नहीं कर सका। बाद में इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए बयान में 53 साल के पीड़ित ने बताया वह मजलिस पार्क एरिया में रहते हैं। रात पौने ग्यारह बजे वह अपने घर से कश्मीरी गेट जा रहे थे। आईपी कॉलेज के पास उनकी स्कूटी अचानक से खराब हो गई। रात होने की वजह से उन्होंने मदद के लिए एक परिचित को कॉल कर जानकारी दी। वह परेशान थे, तभी उनके पास कार आकर रुकी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dx2fX7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment