पिछले 24 घंटे में 6608 नए संक्रमिते,118 ने तोड़ा दम

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी 118 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। हालांकि राहत की खबर है कि कोरोना से संक्रमण दर में कुछ कमी जरूर आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में 6608 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 517238 हो गया है।

गुरुवार को दिल्ली में 62425 टेस्ट हुए जिनमें 10.59 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। विभाग के अनुसार शुक्रवार को 8775 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि 118 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 468143 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8159 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.58 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 40936 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 9491 मरीज कोविड केयर सेंटर में 584 मरीज और कोविड मेडिकल सेंटर में 211 मरीज हैं।

होम आइसोलेशन में 24042 मरीज व वंदे-भारत मिशन के तहत आए मरीज 535 बेड पर हैं। गुरुवार को दिल्ली में आरटीपीसीआर व अन्य माध्यम से 23507 व रैपिड एंटीजन के माध्यम से 38918 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अभी तक 5715516 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ दिल्ली में हॉट-स्पॉट की संख्या बढ़कर 4560 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J0JRe4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment