छठ घाटों पर स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की होगी समुचित व्यवस्था

छठ पूजा को लेकर राजधानी दिल्ली में नगर निगम जोर-शोर से तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में छठ घाटों पर पूरी सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, फोगिंग, नागरिक सुविधाएं, सहायता बूथ, घाटों के रखरखाव जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं सोमवार को साउथ एमसीडी की महापौर अनामिका ने आईटीओ स्थित छठ घाट समेत कई घाटों का निरीक्षण किया।

महापौर के साथ अतिरिक्त आयुक्त एए ताजीर और उपायुक्त मध्य क्षेत्र अवनीश कुमार के साथ मौजूद थे। महापौर ने स्वयं आईटीओ घाट पर साफ सफाई की और सफाई सैनिकों को प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि घाटों पर अतिरिक्त सफाई सैनिक तैनात किए जाए ताकि समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों पर उचित प्रबंध किए जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सभी घाटों पर मेडिकल वैन तैनात की जाएगी ताकि लोगों की स्वास्थ्य जांच हो सके, साथ ही उनकी थर्मल स्क्रिनिंग भी की जाएगी।

महापौर ने कहा कि छठ पर्व अब दिल्ली की धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रमुख स्थान रखता है। दक्षिणी निगम इस कोरोना-काल में छठ पर्व को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IiJzPk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment