युवा उत्सव ऑनलाइन प्रोग्राम के तहत शहर के कलाकारों का रुझान देखने को मिल रहा है। अभी तक 100 से अधिक कलाकारों की ओर से अपने वीडियो भेजे गए हैं। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष तक ऑफलाइन ही इस प्रतियोगिता में विभिन्न कलाकारों को जोड़ा जाता रहा है।
इस बार जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ही कलाकार गतिविधियों से जुड़ेंगे। रविवार तक का समय कलाकारों के पास है, वह अपने विडियो अपलोड करके ऑनलाइन पोर्टल पर भेज सकतेहैं। जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा। जिस में भी कलाकारों को घर बैठे ही प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनना होगा।
संगीत, नृत्य, क्षेत्रीय पोशाक, थिएटर, दृश्य कला, अभिव्यक्ति कला,ज्ञान सत्र और योगा के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए एक प्रफॉर्माविभाग की ओर से भेजा गया है। सभी विधाओं में भाग लेने के लिए अलग से प्रोफॉर्मा भेजना अनिवार्य किया गया है।
इन प्रतियोगिताओं में केवल 15 से 24 आयु वर्ग के कलाकार भाग ले सकेंगे। वहीं कविता लेखन व कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की स्वरचित कविता ही शामिल करनी होगी। प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीहै।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hlH0t2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment