नार्थ एमसीडी ने प्रदूषकों पर कार्रवाई कर 25.90 लाख रुपए के किए चालान

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नार्थ एमसीडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत नार्थ एमसीडी ने पिछले 23 दिनों में 336 प्रदूषकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर 25.90 लाख रुपए का चालान किए।

नार्थ दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि 198 चालान कचरे और प्लास्टिक के कचरे के अवैध डंपिंग और जलाने के लिए 9.8 लाख रुपए की राशि के लिए 4443 साइटों के निरीक्षण करने के बाद जारी किए। जबकि 2 चालान 20 लाख रुपए की राशि के लिए 508 साइटों का निरीक्षण करने के बाद मलबा डालने के लिए जारी किए गए और 1253 साइटों का निरीक्षण करने के बाद निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों के उल्लंघन के लिए 15.90 लाख रुपए के लिए 136 चालान जारी किए गए।

48 टीम कर रही है दिन रात गश्त

महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कचरा/प्लास्टिक जलाने, मलबा डालने के संबंध में उल्लंघनों की दिन और रात गश्त द्वारा जांच के लिए के लिए 48 टीमों को तैनात किया है। पिछले 23 दिनों में 18 मैकेनिकल रोड स्वीपरों ने 12668 किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया और वाटर स्प्रिंकलर टैंकरों के माध्यम से 5183.65 किलोमीटर क्षेत्र को धूल को दबाने के लिए कवर किया।

कुछ संवेदनशील इलाके जहां धूल ज्यादा थी वहां पानी के छिड़काव दो बार किए गए। 4640.16 वर्ग मीटर सड़क के गड्ढो की मरम्मत करके सड़क को ठीक किया गया और 3408.1 वर्ग मीटर क्षेत्र की मरम्मत प्रस्तावित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
North MCD invites Rs 25.90 lakh after taking action on pollutants


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aMSQLL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment