राजधानी में पिछले 10 दिनों में घटे 1268 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के साथ ही तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी गिरावट आ रही है। गुरुवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिनों में 1268 कंटेनमेंट जोन कम हो गए। गुरुवार को दिल्ली में 5152 कंटेनमेंट जोन थे।

इससे पहले 15 दिसंबर की रिपोर्ट में दिल्ली में 6420 कंटेनमेंट जोन थे। अब तक दिल्ली में 15,026 कंटेनमेंट जोन बन चुके है।

इनमें से 9874 डी-कंटेन कर दिए गए। 21 जून के बाद दिल्ली में अब तक 14,692 कंटेनमेंट जोन बन गए है। दिल्ली में अभी सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन साउथ वेस्ट जिले में 1188 और सबसे कम शाहदरा जिले में 117 है। बता दें दिल्ली में संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए।

जिला अनुसार कंटेनमेंट जोन की संख्या

नॉर्थ- 344
नई दिल्ली- 208
नॉर्थ वेस्ट- 488
साउथ वेस्ट- 1188
वेस्ट- 453
साउथ ईस्ट- 703
साउथ- 838
शाहदरा- 117
ईस्ट- 146
नॉर्थ ईस्ट- 124
सेंट्रल- 543



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1268 Containment Zones reduced in last 10 days in Rajdhani


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JoLcfe
via IFTTT

No comments:

Post a Comment