सिविल लाइंस इलाके में ट्रैफिक पुलिस का एएसआई कार के बोनट करीब आधा किलोमीटर तक चढ़ा रहा। कार चलती रही और वह जिन्दगी से संघर्ष करता रहा। टैक्सी ड्राइवर ने उसे कुचलने की कोशिश की थी, जिस वजह से वह बोनट पर चढ़ गया था। एक जगह ट्रैफिक में फंसने पर पुलिसकर्मी ने लोगों की मदद से इसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस ने बताया एएसआई जितेंद्र सिंह सब्जी मंडी ट्रैफिक सर्किल में तैनात हैं। दोपहर करीब 12:30 बजे एक वैगन आर टैक्सी आईएसबीटी की तरफ से आई। एएसआई के रुकने का इशारा करने पर वह रुका नही। तीस हजारी कोर्ट से यूटर्न लेकर मोरी गेट लाल बत्ती की तरफ आ गया। लाल बत्ती होने पर टैक्सी रुक गई।
एएसआई जितेंद्र तुरंत टैक्सी के सामने गाड़ी का नंबर नोट करने लगे। ड्राइवर ने टैक्सी की स्पीड बढ़ाई। टैक्सी ने उन्हें हिट कर दिया। वह बोनट पर गिर गए। उन्होंने बोनट का वाइपर पकड़ लिया। आरोपी ने कार नहीं रोकी और जिगजैग करते हुए रफ्तार बढ़ा दी।
करीब आधा किलोमीटर आगे ओल्ड पुलिस लाइन के सामने ज्यादा ट्रैफिक आने के कारण टैक्सी रुक गई। एएसआई ने बोनट से नीचे उतर पब्लिक की मदद से उसे पकड़ा। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश भिंड निवासी लोकेन्द्र सिंह कुशवाह के तौर पर हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34GbWz4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment