पॉल्यूशन फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा, एयर क्वालिटी इंडेक्स ओल्ड गुड़गांव में 328 दर्ज

जिला प्रशासन द्वारा पॉल्यूशन को कम करने की जिम्मेवारी सभी विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई थी। नवंबर महीने में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक पहुंच गया था। लेकिन दिसंबर महीने में भी पॉल्यूशन से राहत नहीं मिल रही है। सोमवार को गुड़गांव में पॉल्यूशन का स्तर खतरनाक स्थिति में दर्ज किया गया।

हालांकि मानेसर व न्यू गुड़गांव में पॉल्यूशन का स्तर थोड़ा कम रहा, लेकिन वहां भी सामान्य से चार गुणा अधिक रहा। वहीं सबसे अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स ओल्ड गुड़गांव के विकास सदन में रहा। जहां शाम पांच बजे एक्यूआई 324 रहा, वहीं शाम 6 बजे बढ़कर 328 तक पहुंच गया।

किन शहर में किसी भी विभाग की ओर से ना तो छिड़काव किया गया और ना ही कहीं पॉल्यूशन रोकने के लिए निगरानी आदि की गई। दिसंबर महीने में कई दिन तक हवा की रफ्तार बढ़ने से पॉल्यूशन का स्तर कुछ कम हो गया था। लेकिन पिछले तीन दिन में पॉल्यूशन में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गत शनिवार को जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स विकास सदन पर 244 दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को बढ़कर 289 व सोमवार को बढ़कर 328 तक पहुंच गया।

पॉल्यूशन विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण का स्तर बढ़ने से कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा अधिक हो जाती है। ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है। इससे सांस लेने में दिक्कत होती है। सांस व त्वचा संबंधी रोगियों को ज्यादा दिक्कत होती है। विजिबिलिटी कम होने व आंखों में जलन होती है।

सुबह और शाम के समय बढ़ता है पॉल्यूशन
फिर बढ़ेगी ठंड, कोहरा भी कर सकता है परेशान

मौसम विभाग के अनुसार ठंड अभी कम नहीं होगी। खासकर रात की ठंड 25 दिसंबर तक जारी रहेगी। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे वहीं हल्की धुंध व कोहरा भी रहा। जिससे विजिबिलिटी 500 मीटर तक ही रही। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कोल्ड वेव अभी 25 दिसंबर तक जारी रहेगी।

हालांकि सोमवार को पालम में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गुड़गांव में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन दिन में धूप खिलने से राहत रही और अधिकतम तापमान बढ़कर 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गुड़गांव में सुबह व शाम के समय तेजी से पॉल्यूशन का स्तर बढ़ जाता है। सबसे अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 6 बजे से 9 बजे तक दर्ज किया गया है। जबकि शाम के समय शाम पांच बजे से रात में पॉल्यूशन का स्तर सबसे अधिक खतरनाक रहता है।

सेक्टर-51 में जहां एक्यूआई रविवार शाम 5 बजे 290 दर्ज किया गया, वहीं शाम 6 बजे बढ़कर 293 हो गया। इसी तरह ग्वालपहाड़ी में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम एक्यूआई 400 के पार रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. देर शाम रेलवे रोड का नजारा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34CnGCS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment