डंपर की टक्कर से बाइक चालक की मौत व पीछे बैठा युवक घायल, मामला दर्ज

शहर के बाईपास के समीप 1 तेज रफ्तार डंपर चालक ने 1 बाइक को टक्कर मार दी। इस सडक दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई वहीं पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक युवक के चाचा की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुन्हाना के गांव जालीका निवासी इसराईल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके भतीजे मुसतफा ने तावडू नूंह बाईपास के समीप सीमेंट वाले फर्मे बनाने का काम किया हुआ है। गत 20 दिसंबर को सायं साढे 6 बजे के लगभग उसका भतीजा मुसतफा अपने भाई के साले अरबाज निवासी गांव बडेड के साथ बाइक पर होटल से सब्जी लेकर दुकान पर आ रहे थे। वह व सब्बीर निवासी बडेड दूसरी बाइक पर पीछे-पीछे आ रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37G0Agq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment