दिल्ली में लोधी रोड पर बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पश्चिम की ओर से बहने वाली हवा के कारण यहां ठंड देखने को मिली। आईएमडी के हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले चार-पांच दिन पारा 3 और 4 डिग्री के बीच बना रहेगा। पश्चिम की ओर से आने वाली हवाओं के कारण दिल्ली में ठंड जारी रहने का अनुमान है।
बता दें कि दिल्ली में पिछले तीन-चार दिन से न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम 16 डिग्री तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगे तीन से चार दिन तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा। बुधवार को सुबह घना कोहरा होने की वजह से लोगों को सामने देखने में परेशानी हुई, जिसके कारण लोग देर से अपने घरों से बाहर निकले।
वहीं वाहन चालकों को कोहरे के कारण वाहन धारे चलाना पड़ा। सुबह दौड़ लगाने और टहलने निकलने वाले लोगों को भी धुंध और ठंड ने परेशान किया, जिसके चलते बहुत सारे लोग घरों से बाहर देर से निकले। वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण दौड़ लगाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KqsJPY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment