घर में शांति कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज तांत्रिक को अरेस्ट किया गया है। आरोपी की पहचान हारुन उर्फ मियां शाह जी बंगाली (55) के तौर पर हुई जो मेरठ यूपी का रहन वाला है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, जिस पर हत्या और दंगे का मामला भी दर्ज है।
पुलिस ने बताया इस मामले में पीड़िता ने केशवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया वह पिछले महीने 19 नवंबर काे टेलीफोन के जरिए पंडित राहुल शास्त्री के संपर्क में आई थी। उसे घरेलू शांति के लिए पूजा कराने की बात कही गई, जिसका खर्च साढ़े तीन हजार बताया गया। वह पंडित की बातों से सम्मोहित हो गई और उसने बताए गए अकाउंट में रुपए डाल दिए।
बाद में आरोपी ने बहाने से उससे कुल 85 हजार रुपए ऐंठ लिए। अगले दिन वह पूरी तरह से होश में आई। आरोपी उससे 55 हजार रुपए अकाउंट में डलवाने के लिए दबाव डाल रहा था। उसने यह बात अपने परिवार के सदस्यों को बतायी, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केशवपुरम थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rmF9J3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment