सुधा मूर्ति ने कहा -सच्ची प्रेरणा हमें अपने अंदर से मिलती

इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने बुधवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ उद्यमिता पर संवाद किया। वह अंग्रेजी और कन्नड़ की प्रसिद्ध लेखिका हैं तथा उन्हें पद्मश्री पुरस्कार सहित कई सम्मान मिले हैं। लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन के तहत उन्होंने कहा कि सच्ची प्रेरणा हमें अपने अंदर से मिलती है, खुद से प्रतियोगिता करो, तो सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली आकर स्कूली बच्चों से मिलना चाहती हूं। स्टूडेंट्स को अपने सपनों के लिए जुनून के साथ कड़ी मेहनत की सीख देते हुए उन्होंने जीवन में हमेशा सकारात्मक रवैया रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि धैर्य से अपने लक्ष्य की ओर बोढ़ और असफलता से डरने के बदले उससे सीख लो। सुधा मूर्ति ने बच्चों को नेक इंसान बनने और बड़े का सम्मान करने की भी सलाह दी।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए किताब लिखते वक्त खुद बच्ची बन जाती हूं। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई रोचक प्रसंग भी सुनाए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुधा मूर्ति का जीवन काफी प्रेरक है। आइटी सेक्टर तथा सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए इन्फोसिस एक बड़े सपने का नाम है। उन्होंने कहा कि सुधा मूर्ति ने सामाजिक उद्यमियों की एक पूरी जेनरेशन को प्रेरणा दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KSuMfc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment