इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन अलग-अलग मामले में कस्टम विभाग ने 2 करोड़ 99 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बैगेज जांच के दौरान पकड़े गए हैं। कस्टम चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 26 दिसंबर को टर्मिनल 3 से एक व्यक्ति सियोल जाने की फिराक में था।
सुरक्षा जांच क्षेत्र में उसके बैग की जांच में 2.19 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि वह कोरियन मूल का निवासी है और किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है।
पूछताछ में वह पैसे के बारे में कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे सका। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर मामले की आगे की जांच की जा रही है। इसी दिन टर्मिनल 3 से एक व्यक्ति फ्लाइट संख्या जी 9-464 से शाहजहां जाने की फिराक में था। सुरक्षा जांच क्षेत्र में उसके बैग की जांच में 19.49 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले भी 10 लाख की विदेशी मुद्रा की तस्करी कर चुका है।
वहीं, 25 दिसंबर को टर्मिनल 3 से पंजाब निवासी दो लोगों को 60.52 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी राहुल बैंकॉक जाने की फिराक में था और दूसरा आशिष वर्मा अमृतसर जाने की फिराक में था। लेकिन बैगेज जांच के दौरान दोनों पकड़े गए। कस्टम मामले में आगे की जांच में जुटी है।
वहीं दूसरी ओर कस्टम ने तीन अफगानिस्तान नागरिकों से 418.6 ग्राम करीब 18.35 लाख रुपए का सोना पकड़ा है। ये तीनों काबुल से फ्लाइट संख्या आरक्यू915 से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। कस्टम की ओर से आरोपियों से की गई पूछताछ में बताया कि वे पहले भी करीब साढ़े 12 लाख रुपए के सोने की तस्करी कर चुके हैं। तीनों तो कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34QD26S
via IFTTT
No comments:
Post a Comment