आम आदमी पार्टी के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक जिसकी दिल्ली सरकार खूब प्रचार और बखान करती थी वह बीमार पड़ गई है। दिल्ली देहात मटियाला और नजफगढ़ विधानसभा के ग्रामीण गांव देहातों में रावता, ढा़ंसा, ईसापुर और नजफगढ़ गांव देहात में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई मोहल्ला क्लीनिक लगभग चार माह से बंद पड़ा हुआ है।
रावता, ढा़ंसा, ईसापुर और नजफगढ़ गांवों में रहने वाले लोग कोरोना संक्रमण के दौरान इलाज के लिए 30हजार से अधिक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सेंटर फॉर यूथ कल्चर लॉ एंड एनवायरमेंट साइकल के को-फांउडर पारस त्यागी ने बताया कि रावता में 7000,ढा़ंसा में 10,000, घुम्मनहेड़ा 7000, ईसापुर 7000 लोग रहते हैं। इसमें से रावता गांव में बने मोहल्ला क्लीनिक चार माह से बंद पड़ा है। वहीं ढा़ंसा, ईसापुर और नजफगढ़ में बने मोहल्ला क्लीनिक चार माह से कभी खुल रही कभी बंद रहती है।
कोरोना संक्रमण के कारण इन गांवों में रहने वाले लोग परेशान है। पारस ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक के बंद होने की शिकायत उपराज्यपाल को किया था। इसके बाद एक मोहल्ला क्लीनिक खुल गई है,पर यहां दवा जांच का आभाव है।
इसके बाद भी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस मोहल्ला क्लीनिक को जनता के लिए नहीं खोला है। उन्होंने बताया कि इन मोहल्ला क्लीनिकों डिस्पेंसरियों में रैबीज की वैक्सीन से लेकर दवाइयों की भारी कमी है। यहां तक की राव तुला राम हॉस्पीटल में स्टॉफ द्वारा लिखकर लगा दिया गया है कुत्ते काटने के इंजेक्शन नहीं है।
रावता में 90-120 मरीज तक ही रोज चारो मोहल्ला क्लीनिक पर आते थे। क्योंकि मोहल्ला क्लीनिक खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर के दो बजे तक है। रावता वाला बंद ही है और घुम्मनहेरा व शिकारपुर का मोहल्ला क्लीनिक काफी देर से खुलता है।
वहीं पास के महावीर एनक्लेव में मोहल्ला क्लीनिक में जहाँ पहले 130 मरीज रोज आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक आ पाते थे अब क्लिनिक के बन्द होने की वजह से आस पास सभी लोग स्वास्थ की रोज मर्रा की सुविधा से वंचित हो गए है जिन मरीजों की संख्या रोजाना 500 और महीने का 25-2600 होगी।
लोगों में आक्रोश है कि ग्रीन व्यू स्कूल ककरौल रोड के पास तो दो साल से बना हुआ मोहल्ला क्लिनिक अब तक नही खुला जबकि बनाने पर सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर दिए और आस-पास मोहल्ला क्लीनिक का प्रचार भी कर दिया।
मोहल्ला क्लीनिक में क्या है सुविधाएं इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं
मोहल्ला क्लीनिकों पर क्लिनिक का खुलने एवं बंद होने का समय कहीं नही लिखा है
क्लिनिक में कितना स्टाफ काम कर रहा है उनकी पहचान क्या है इस
बात की कहीं भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले कर्मचारियों के ड्रेस कोड के सम्बन्ध में कोई नियम नहीं है
खून की जांच, एवं अन्य कौन कौन सी जांच मोहल्ला क्लिनिक में होती है इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी हफ्ते में तीन दीन ही टेस्ट किये जाते है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGpfX6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment