नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनोखी मुहिम की शुरूआत की है। एनडीएमसी अब लोगों से प्लास्टिक कचरा लेकर उसके बदले मास्क देगी।
मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ साझेदारी में मंगलवार को “प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ” अभियान कनॉट प्लेस के चरखा संग्रहालय में शुरू किया।
यहां आकर लोग मास्क लेने के बदले में अपना प्लास्टिक कचरा जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव डॉ बीएम मिश्रा और यूएनडीपी के प्रतिनिधि प्रभजोत सोढ़ी की उपस्थित थे। लोग यहां कलेक्शन सेंटर में दिन के सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्लास्टिक कचरा देकर मास्क प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर विजय देव ने एनडीएमसी के इस अनूठी मुहिम के लिए एनडीएमसी की पहल की सराहना की। विजय देव ने कहा कि इससे कोरोना के संक्रमण में कमी आएगी और इस अभियान के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में लोग जागरूक होंगे।
एनडीएमसी के मुख्य सचिव मुख्य सचिव डा. बीएम मिश्रा ने मास्क पहनने, हाथ की धुलाई और सामाजिक दूरी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और जनता को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए इन उपायों को अपनाने को कहा। उन्होंने विवाह समारोहों के आयोजन- समारोह में भाग लेने के दौरान भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qixyea
via IFTTT
No comments:
Post a Comment