आरटीपीसीआर रिपोर्ट में देरी से इलाज में होती है देरी : सत्येंद्र

दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट लैब्स और हॉस्पिटलों को 24 घंटे में आरटी-पीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट देने को कहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट देर से मिलने के कारण मरीजों को इलाज में होती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी लैब्स और हॉस्पिटल्स को यह निर्देश दिया गया है कि सैंपल्स कलेक्ट करने के 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आ जानी चाहिए।


जैन ने बताया कि देश में सारे कोरोना लैब का संचालन आईसीएमआर करती है। हम इस पर केंद्र सरकार और आईसीएमआर से बात कर रहे हैं। मंत्री ने बताया कि कोरोना लैब अगर अपनी पूरी क्षमता से 10 प्रतिशत कम टेस्ट करती हैं, तब 24 घंटे में रिपोर्ट देती हैं, लेकिन अभी सारे लैब्स अपनी पूरी क्षमता में टेस्ट कर रहे हैं, जिसकी वजह से देरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार और आईसीएमआर से बात कर के रिपोर्ट मिलने में होने वाली इस देरी की समस्या को जल्द से जल्द सुलझा लेंगे। जैन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में पिछले दो- तीन हफ्तों से पॉजिटिविटी दर में काफी गिरावट आई है और अब यह घट कर 7.35 प्रतिशत रह गया है। जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 3726 कोरोना के नए मामले सामने आए थे और कल पॉजिटिविटी दर 7.35 प्रतिशत थी, जबकि 7 नवंबर को 15.26 प्रतिशत थी।

सरकार द्वारा संचालित टेस्ट केन्द्रों में कोरोना जाँच पहले से ही मुफ्त है।
इधर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किसान आंदोलन के कारण हो रही परेशानी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें पहले उन किसानों का सोचना चाहिए, जो 500 किलोमीटर दूर अपने घरों से चलकर अपनी बात और परेशानी बताने आएं है। जैन ने कहा कि किसानों के आन्दोलन से दिल्ली वासियों को कोई दिक्कत नहीं है।

एक एनजीओ ने 2000 मास्क व 100 पीपीई किट बैंक में दान की

उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने मंगलवार को धार्मिक संगठनों को पत्र लिखकर मास्क बैंक की स्थापना करने का आग्रह किया है। जिससे इन मास्क बैंकों से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मुफ्त में मास्क ले सके और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

महापौर ने बताया कि इंद्रप्रस्थ संजीवनी गैर सरकारी संगठन, एनजीओ ने कोरोना से बचाव हेतु नागरिकों के लिए मास्क बैंक में 2000 मास्क व 100 पीपीई किट दान किए है। आने वाले समय में मास्क बैंक से सफाई कर्मचारियों और अस्पतालों को मास्क दिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RTPCR report delays delay in treatment: Satyendra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39un7OJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment