हत्या की प्लानिंग कर रहे चार लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। खुद को घिरा देख इन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर दो राउंड फायरिंग भी कर दी थी। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी कट्टे, सोलह जिंदा कारतूस और खाली कारतूस बरामद किए हैं।
डीसीपी साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक इंगित प्रताप सिंह ने बताया आरोपियों के नाम कमल, किशाेर, राहुल और अजय है। ये सभी कुसुमपुरा पहाड़ी इलाके के रहने वाले हैं। 23 दिसंबर को इनके बारे में जानकारी मिली थी कि वे कुसुमपुरा पहाड़ी जंगल एरिया की दीवार के पास जेल से पैरोल पर छूटकर आए किशन को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह पता चलते ही वसंत विहार थानाध्यक्ष रवि शंकर की टीम ने मौके पर दबिश डाली, जहां पुलिस को देख चारों अलग अलग दिशा में भागने लगे। इन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M1jdD3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment