66 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचने के बाद किया कब्जा, बाप-बेटे गिरफ्तार

आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों ने गोल्फ लिंक रोड पर मकान 66 करोड़ रुपए में बेच दिया था। मकान खरीदने वाले ने जब यहां पर निर्माण कार्य शुरू करना चाहा तो वे एक बार फिर इस मकान में घुस गए।

बाद में पुलिस ने पाया आरोपी इस मकान को दो बार बेच चुके हैं। आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार जालान और उनका बेटा और ध्रुव चालान के तौर पर हुई।

इनके खिलाफ तुगलक रोड थाने में केस दर्ज हुआ था, जिसमें पीड़ित ने बताया जनवरी 2017 में आरोपियों ने गोल्फ लिंक स्थित 66 करोड़ रुपए की संपत्ति बेचने के लिए एक डीलर के माध्यम से संपर्क किया। इस संपत्ति के दस्तावेज में कृष्ण कुमार जालान को मालिक बताया गया था। वह इस प्रॉपर्टी को 66 करोड़ रुपये में खरीदने को तैयार हो गए।

एग्रीमेंट टू सेल बनाने के बाद उन्होंने पूरी रकम ले ली। उन्होंने जब इस मकान को बनाने की कोशिश की तो कृष्ण कुमार और ध्रुव अपना सामान लेकर इस प्रॉपर्टी में घुस गए और वह प्रॉपर्टी से बाहर नहीं निकले। पुलिस ने जांच की तो पता चला आरोपितों ने टाइम्स कांप्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड को भी यह प्रॉपर्टी 15 सितंबर 2016 को बेची थी।

62 करोड़ में यह डील हुई थी और 4 करोड रुपए इसके लिए एडवांस लिए गए थे। इस प्रॉपर्टी से 400 स्क्वायर मीटर का एक कमरा कृष्ण कुमार ने अरुण कुमार मल्होत्रा को 40 लाख में बेचा था। इन सब बातों को छुपाने के बाद उन्होंने पीड़ित को 66 करोड़ में यह प्रॉपर्टी बेची थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Captured after selling property worth 66 crores, father-son arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IQFov
via IFTTT

No comments:

Post a Comment