नामी स्कूल के निदेशक, मालिक और स्टाफ पर चीटिंग का केस दर्ज

आर्थिक अपराध शाखा ने एक नामचीन प्राइवेट स्कूल के निदेशक और मालिकों समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है छात्रों के अभिभावकों से अलग अलग पोंजी स्कीम में पैसे लगवाने और हाई रिटर्न का वादा कर ठगी की गई।

फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है। विकास जैन द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में देवेंद्र गुप्ता, सुधा गुप्ता का नाम मुख्य तौर पर शामिल है। इनके अलावा करीब 10 लोगों को मामले में नामजद किया गया है। जिनमें पारस गुप्ता, राज रानी गुप्ता, अनिल गोयल, अनिल बांभा, सरिता सायल, ललित दीक्षित, नीरजा भाटिया, रेनुका रतन, सुमित तुली और शिवानी है।

ये सभी वेस्ट पटेल नगर स्थित मदर्स प्राइड नामक प्राइवेट स्कूल व इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर्स, ऑनर्स, प्रमोटर्स और ऑथोराइज्ड सिगनेटरीज है। इसमें कुछ टीचिंग स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के नाम भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Case registered for cheating on Director, owner and staff of renowned school


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltNtTg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment