साउथ एमसीडी पार्कों में करेगी कियोस्क का निर्माण, नागरिकों को मिल सकेगा घरेलू सामान

दक्षिणी निगम अपने पार्कों में कियोस्क बनाने जा रहा है। जहां नागरिक खान-पान के जुड़ी जरूरी वस्तुएं खरीद सकेंगे। यह बात साउथ दिल्ली की महापौर अनामिका ने मंगलवार को कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस नीति को बनाया गया है। जिसके अंतर्गत पार्कों में सैर करने वाले लोगों को कियोस्क पर उनकी दैनिक उपयोग की दूध, दही, ब्रैड, फल और सब्जियां जैसी वस्तुएं मिल सकेगी। उन्हें भीड़-भाड़ वाले बाजारों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वे कोरोना संक्रमण से बच सकते है।

कियोस्क के आवंटन से हर साल मिलेगा 4 से 5 करोड़

महापौर ने कहा कि इन कियोस्क का निर्माण पर्यावरण अनुकूल सामग्री जैसे कि बेकार वस्तुएं, स्क्रैप, कबाड़ द्वारा अस्थायी रूप से किया जाएगा। पहले चरण में चारों जोन में लगभग 100 पार्कों में ऐसे कियोस्क का निर्माण किया जाएगा।

निगम द्वारा कियोस्क निर्माण के लिए लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। इस पहल से लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही हम नागरिकों को उनके घर के निकट यह सुविधा उपलब्ध करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम ऐसे कियोस्क के आवंटन के माध्यम से प्रतिवर्ष 4 से 5 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
South MCD will build kiosks in parks, citizens will be able to get household goods


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fURyyL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment