आयकर विभाग के कॉल, मैसेज अनदेखा करने वालों पर सख्ती कर रहा विभाग

इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी मांगने के लिए आयकर विभाग विभाग से कॉल या मैसेज को अनदेखा करने से पहले दो बार सोच लें। विभाग ने ऐसे 6,000 असेसी (निर्धारिती) की पहचान की है, जिनकी इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शाई गई आय उनके बैंकिंग लेनदेन से मेल नहीं खाती है।

विभाग ने ऐसे जवाब नहीं देने वाले लोगों की पहचान कर इनसे बकाया टैक्स के साथ-साथ पेनल्टी वसूलने के लिए एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त डेटा से विभाग को ऐसे लोगों की पहचान करने में मदद मिल रही है, जिनकी रिटर्न में दर्शाई आय उनके बैंकिंग लेन-देन से मैच नहीं कर रही है।

विभाग को जीएसटी नेटवर्क से जीएसटी टर्नओवर का, सेबी से कैपिटल मार्केट का और बैंकों से बैंकिंग लेनदेन का डेटा मिलता है। ऐसे में यदि कोई असेसी रिटर्न में कम इनकम दर्शाता है, लेकिन अन्य स्रोतों से प्राप्त डेटा में इसमें अंतर नजर आता है तो विभाग द्वारा इस संबंध में कॉल या मैसेज कर पूछताछ की जाती है।

राजकोट के एक व्यक्ति ने आय 5 लाख से कम बताई, खते में जमा थे 10करोड़
आधिकारिक सूत्रों ने ऐसे कुछ मामलों की जानकारी देते हुए कहा, राजकोट के एक व्यक्ति ने अपनी आय 5 लाख रुपए से कम बताई थी, लेकिन उसके बैंक खातों में करीब 10 करोड़ रुपए जमा थे। उसने इन खातों से 7.5 करोड़ रुपए कैश निकाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोेटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hh9kg4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment